दरअसल दोस्तों पूरा मामला ये है क हर किसी को ये पता है की IPL हमेशा अप्रैल और मई के महीने में होता है और ये बात (PCB) Pakistan Cricket Board को भी पता थी। लेकिन फिर भी इसमें अड़ंगा लगाया है जो की IPL के Fans को बहुत ही ज्यादा दुःख देने वाला है हलाकि इसका असर कितना होगा ये तो देखने वाली बात होगी। तो बात ये है की pakistan और new zealand के बिच पांच ODI और पांच T20 मैचों की सीरीज पुरे अप्रैल और मई के पहले हफ्ते तक चलेगी मतलब ये हुआ की कई सारे New Zealand के खिलाडी IPL के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे क्यों वो पाकिस्तान के साथ matches में बिजी रहेंगे।
दरअसल पाकिस्तान को पता था की Ipl 2023 अप्रैल और मई में होने है उसके बावजूद उसने जानभूझ कर न्यू ज़ीलैण्ड के साथ ये सीरीज रखी। हलाकि New Zealand Cricket Board के सोर्सेज को लेकर जो न्यूज़ निकल कर आ रही है की खिलाड़ियों को conditional NOC दी जाएगी और प्लेयर्स खुद decide कर सकेंगे की उन्हें pakistan के साथ series खेलनी है या IPL खेलना है। ऐसी स्थिति में ये IPL के लिए अच्छा रहेगा क्योकि फिर केन विलियम्सन जैसे बड़े खिलाडी जितने भी बड़े नाम है जो ipl में बीके है वो सब आ पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है तो फिर ये Pakistan Cricket Board ने बड़ा पैंतरा फेका है।